प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए बिहार के रेलवे स्टेशनों पर भी भारी भीड़ उमड़ रही है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद बिहार के सभी रेलवे स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई अहम फैसले लिए हैं। सबसे पहले, प्लेटफॉर्म बदलने पर रोक लगा दी गई है ताकि स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न बढ़े।
एक बार फिर रेलवे की नाकामी… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा
पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल और अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। दानापुर स्टेशन पर शिफ्ट के अनुसार अधिकारियों की तैनाती की गई है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पटना जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है, जहां यात्रियों को रोका जा सकेगा ताकि प्लेटफॉर्म पर भीड़ न बढ़े।
18 मौतों पर भी मांझी ने किया रेल मंत्रालय का समर्थन… लोगों ने कहा- शर्म करो
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने और सुचारू आवाजाही बनाए रखने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और रेलवे के निर्देशों का पालन करें। बिना टिकट यात्रा करने की कोशिश न करें और सफर के दौरान धैर्य बनाए रखें।
कुछ भी हो महाकुंभ जाना है… बिहार के स्टेशनों पर उमड़ रही ‘जानलेवा’ भीड़
रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। सुरक्षा बलों की गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।