PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी दौरे पर रहेंगे, जहां वे गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद पीएम का रोड शो भी प्रस्तावित है, जिसे लेकर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
प्रधानमंत्री की यात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने मोतिहारी और आसपास के इलाकों को हाई अलर्ट पर रखा है। खास तौर पर भारत-नेपाल सीमा को 18 जुलाई तक सील कर दिया गया है। इस दौरान निजी और व्यावसायिक वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। आम नागरिकों की सीमा क्षेत्र में आवाजाही पर भी पाबंदी लगाई गई है। हालांकि, विशेष परिस्थितियों में पहचान पत्र दिखाने पर आवाजाही की अनुमति दी जा सकती है।
सुरक्षा के मद्देनजर एटीएस, स्पेशल ब्रांच, डॉग स्क्वॉयड और बम निरोधक दस्ते को सक्रिय कर दिया गया है। एसपीजी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहले ही मोतिहारी पहुंच चुके हैं। बुधवार को सेना के हेलिकॉप्टर से गांधी मैदान और उसके आसपास के क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया गया।
कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान को पूरी तरह सैनिटाइज कर सुरक्षित घोषित किया गया है। बीजेपी और जिला प्रशासन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयुक्त रूप से तैयारियों में जुटे हैं, जो अब अंतिम चरण में हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा को आगामी चुनावों के मद्देनजर बेहद अहम माना जा रहा है, और सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए प्रशासन सतर्क है।