अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सास-दामाद की फरारी का मामला नया मोड़ ले रहा है। थाना मंडराक क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में रहने वाली अनीता और उनकी बेटी शिवानी के मंगेतर राहुल के 6 अप्रैल को घर छोड़कर भागने की घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। अब राहुल के एक बयान ने इस मामले को और रहस्यमयी बना दिया है। राहुल ने अपने पिता से फोन पर कहा, “जब मेरी सास ही नहीं रही तो मैं क्यों वापस लौटूं?” इस बयान से अनीता के साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, दोनों की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड के रुद्रपुर में मिली थी, जहां राहुल पहले नौकरी करता था। हालांकि, जब पुलिस वहां पहुंची, तो दोनों का कोई पता नहीं चला। कुछ सूत्रों के मुताबिक, दोनों अब गुजरात में हो सकते हैं, और पुलिस की एक टीम उनकी तलाश में वहां रवाना हो चुकी है। दोनों के फोन बंद होने से लोकेशन ट्रेस करने में मुश्किल हो रही है।
शादी से 9 दिन पहले भागे सास-दामाद
जितेंद्र कुमार, जो बेंगलुरु में काम करते हैं, ने अपनी बेटी शिवानी की शादी राहुल के साथ 16 अप्रैल को तय की थी। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थीं, लेकिन 6 अप्रैल को अनीता और राहुल अचानक गायब हो गए। जितेंद्र ने बताया कि अनीता घर से करीब 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये के जेवर भी ले गई। जितेंद्र ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, वहीं राहुल के पिता ओमवीर ने भी बेटे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की है।
राहुल के पिता का सनसनीखेज दावा: “सास ने किया वशीकरण”
राहुल के पिता ओमवीर ने दावा किया कि अनीता ने उनके बेटे को वशीकरण के जरिए अपने वश में किया। उन्होंने बताया कि होली से पहले अनीता उनके घर पांच दिन रुकी थी और उस दौरान राहुल के कंधे व बाजू में ताबीज बांधा था। ओमवीर के मुताबिक, इसके बाद से राहुल का व्यवहार बदल गया था। उन्होंने कहा, “मेरा बेटा बहुत अच्छा और सनातनी था। वह गांव में सबका सम्मान करता था। अनीता ने उसे बरगलाया।”
पुलिस की तलाश जारी, परिवार सदमे में
जितेंद्र ने पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाते हुए कहा कि वह बस एक बार अनीता का चेहरा देखना चाहते हैं। वहीं, शिवानी और परिवार इस घटना से गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने राहुल के जीजा योगेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है, जो रुद्रपुर में रहता है। पुलिस को शक है कि योगेश ने दोनों की फरारी में मदद की हो सकती है।
यह मामला न केवल अलीगढ़ बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है, लेकिन राहुल के बयान ने सभी को चिंता में डाल दिया है। क्या वाकई अनीता के साथ कुछ अनहोनी हो चुकी है, या यह इस प्रेम कहानी का नया ट्विस्ट है? फिलहाल, जांच जारी है।