महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा कल पटना पहुंचीं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। अलका लांबा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, “वादा जरूर करते हैं, लेकिन पूरा नहीं करते।
बिहार को एक और नए एयरपोर्ट की सौगात.. चार महीने में बनकर तैयार हो जाएगा टर्मिनल
भाजपा और जदयू 225 सीटों का सपना देख रहे हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 400 सीटों का दावा किया था और परिणाम सबके सामने है। बिहार में भी वही होगा।” उन्होंने भाजपा और जदयू पर कटाक्ष करते हुए कहा, “225 सीटों का सपना देखिए, लेकिन याद रखिए कि पिछले चुनाव में तीसरे नंबर पर थे। इस बार भी जनता आपको सबक सिखाएगी।”
डॉक्टरों की निगरानी में सोनिया गांधी… दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव की महिला मान-सम्मान योजना का समर्थन करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं के हित में है और उनकी पार्टी इसे पूरी तरह लागू करेगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार आएगी और महिलाओं को हर सुविधा दी जाएगी।”
महिला कांग्रेस की बैठक और चुनावी रणनीति
अलका लांबा ने कहा कि प्रदेश महिला कांग्रेस की बड़ी कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने ऐलान किया कि वह हर जिले और विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगी और सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करेंगी।
कैबिनेट की पहली बैठक में 2500 रुपए प्रतिमाह की स्कीम पास करें भाजपा: आतिशी
दिल्ली की नव-नियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लेकर अलका लांबा ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने यह भी कहा, “अगर दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ कुछ भी हुआ, तो महिला कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर मोर्चा संभालेगी।” अलका लांबा ने कहा कि यदि बजट सत्र के दौरान महिला आरक्षण बिल लागू नहीं किया गया, तो महिला कांग्रेस संसद का घेराव करेगी।