सीतामढ़ी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का शिलान्यास किया। भूमि पूजन के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कलश स्थापना और आरती की । इस दौरान सीएम नीतीश कुमार भी साथ रहे। 2028 तक सीता मंदिर तैयार कर देने का लक्ष्य रखा गया है। शिलान्यास से पहले भूमि पूजन हुआ। वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से पूजा संपन्न हुई। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सम्राट चौधरी समेत तमाम मंत्री और साधु-संत शामिल हुए।
‘मंगल पांडेय ने दिलीप जायसवाल से 25 लाख लेकर फ्लैट खरीदा..’ प्रशांत किशोर ने फोड़ा नया बम
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूमि पूजन में भाग लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस ऐतिहासिक अवसर पर देश भर से साधु-संत और श्रद्धालु पुनौराधाम पहुंचे। अमित शाह विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वे हेलीकॉप्टर से सीतामढ़ी के लिए रवाना हुए। दरभंगा में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल और पार्टी के अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। दिलीप जयसवाल भी शाह के साथ पुनौराधाम पहुंचे।

भव्य परिसर में बनेंगे संग्रहालय और वाटिकाएं
पुनौराधाम में करीब 67 एकड़ जमीन पर बनने जा रहे इस मंदिर परिसर में न केवल मंदिर होगा, बल्कि साथ में सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका और एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा। यह स्थल धार्मिक पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संत-महात्मा और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को बिहार के सामाजिक और सांस्कृतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री शाम करीब 5 बजे विशेष विमान से वापस दिल्ली रवाना हो जायेंगे।