आज गृहमंत्री अमित शाह की वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में जनसभा थी। मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया मैदान में उमड़ी भीड़ के बीच अमित शाह ने बिहार के मतदाताओं से “जंगलराज मुक्त बिहार” का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने मंच से सीधे तौर पर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा कि “लालू यादव ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ घोटाले किए — चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला और होटल बेचने का घोटाला।”
शाह ने कहा कि भाजपा पर आज तक “एक फूटी कौड़ी” का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है, क्योंकि भाजपा जनसेवा की राजनीति करती है, घोटालों की नहीं। उन्होंने जनता से अपील की कि मुजफ्फरपुर की 11 विधानसभा सीटों पर एनडीए को जिताकर बिहार को फिर से जंगलराज की वापसी से बचाएं।
अमित शाह ने कहा कि “हमें वोट किसी व्यक्ति विशेष को नहीं चाहिए, हमें वोट चाहिए बिहार को अपराध, भ्रष्टाचार और जातिवाद से मुक्ति दिलाने के लिए।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव और राहुल गांधी का “सपना कभी पूरा नहीं होगा, क्योंकि बिहार अब विकास की राह पर है और नीतीश-मोदी की जोड़ी को कोई हरा नहीं सकता।”
सम्राट चौधरी के लिए वोट मांगने पहुंचे नीतीश कुमार.. कहा- इन्हें ही जिताइएगा, विपक्ष पर निशाना
वैशाली के महुआ में हुई दूसरी जनसभा में भी अमित शाह का सुर वही रहा — भ्रष्टाचार और जंगलराज पर सीधा वार। उन्होंने कहा, “वैशाली की भूमि लोकतंत्र की जननी है, और यहां का जनसमर्थन बता रहा है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार आ रही है।” शाह ने लालू-राबड़ी शासन के दौर को याद करते हुए कहा कि “उस समय बिहार नरसंहार, अपहरण और फिरौती की घटनाओं से कांपता था। महिलाओं की अस्मिता तक सुरक्षित नहीं थी।”
कांग्रेस पर वार करते हुए शाह ने कहा कि “कांग्रेस ने राम मंदिर के निर्माण को दशकों तक रोके रखा, लेकिन अब जनता देख चुकी है कि मोदी सरकार ने आस्था और विकास दोनों को साथ लेकर चलने का काम किया है।”
उन्होंने जनता को चेताया कि “जंगलराज अब नए चेहरों और नए भेष में लौटने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है।” गृह मंत्री ने यह भी कहा कि लालू-राहुल की ‘घोटाला कंपनी’ ने देश में करीब 12 लाख करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार किए, यहां तक कि बाढ़ राहत में भी घोटाले किए। उन्होंने वादा किया कि “अगर बिहार फिर से एनडीए को सत्ता में लाता है, तो हम बाढ़-मुक्त बिहार और अपराध-मुक्त शासन देंगे।”






















