नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया है कि प्रस्तावित विधेयक का पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं होगा। लोकसभा में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, “एक और गलतफहमी फैलाई जा रही है कि यह विधेयक पूर्वव्यापी प्रभाव से लागू होगा। जब आप इस सदन में बोलें तो ज़िम्मेदारी के साथ बोलें।”
अमित शाह ने आगे कहा, “विधेयक में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इसके पारित होने के बाद सरकार अधिसूचना जारी करेगी, जिसके बाद यह कानून लागू होगा। इसका कोई पूर्वव्यापी प्रभाव नहीं होगा।” गौरतलब है कि इस विधेयक को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़ा कर रहा था, लेकिन गृह मंत्री के इस स्पष्टीकरण के बाद स्थिति और स्पष्ट हो गई है।