पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग की ओर से समारोह का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह सर सहकारिता मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की हजारो करोड़ की योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन किया। कार्यक्रम में 100 सहकारी समितियों को माइक्रो ATM भी बांटें। साथ ही गृहमंत्री ने मिथिला के लोगों को मखाना प्रोसेसिंग यूनिट का ऑनलाइन उद्घाटन किया। यहां से उन्होंने 7000 सहकारी समिति को संबोधित भी किया।
अमित शाह के सामने सीएम नीतीश ने खोल दी पोल.. बोले- हमरे पर्टिया के लोग इधर-उधर कर दिया था
सहकारिता विभाग के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा, “बीते 10 साल में मोदी सरकार ने देश के 60 करोड़ गरीब के लिए काम किया। मैं लालू यादव से पूछता हूं कि आपने गरीबों के लिए कुछ किया हो तो खाका लेकर आइए। लालू यादव ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। पीएम मोदी ने करीबों की मदद के लिए सहकारिता क्षेत्र में काम किया। सहकारिता क्षेत्र का सबसे ज्यादा फायदा बिहार को होने वाला है। उन्होंने आगे कहा, लालू यादव के शासन में विकास चौपट हुआ। चीनी मिले बंद हुईं। मैं जनता से कहने आया हूं कि फिर से एनडीए की सरकार बनाइए, हम चीनी मिलों को फिर से शुरू करेंगे।”
मैं अपील करना चाहता हूं, 2025 के चुनाव में मोदी और नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाइए। जदयू और भाजपा मिलकर बिहार को विकास के रास्ते पर तेजी से ले जाएंगे। 2025 में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी।
इससे पहले बापू सभागार में केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने किया। समारोह में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, रेणु देवी और जीवेश कुमार भी मौजूद थे। मखाना की माला पहनाकर अमित शाह का अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को सौगात देने के लिए अमित शाह का धन्यवाद किया।