बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ होने वाले आमने-सामने की बैठक से किनारा कर लिया है। शुक्रवार, 6 अक्टूबर को दिल्ली में नक्सलवाद के मुद्दे पर समीक्षा बैठक में राज्यों के सीएम व गृह मंत्रियों को बुलाया गया था। बिहार में सीएम भी नीतीश ही हैं और गृह मंत्रालय का काम भी उन्हीं के जिम्मे है। लेकिन नीतीश कुमार ने इस बैठक से खुद को किनारे कर लिया है। अपने बदले सीएम ने इस बार वित्त मंत्री विजय चौधरी को भेजा है।
अजित डोभाल भी मीटिंग में
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रियों में अश्विनी चौबे, अर्जुन मुंडा और देवाशीश चौहान ने भी इस बैठक में भाग लिया। वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के साथ उपमुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के सीएम जगनमोहन रेड्डी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी इस बैठक में हिस्सा लिए हैं।