Amit Shah Attack on Rahul Gandhi: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सियासी संग्राम हर दिन तेज होता जा रहा है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के चक्कर में बिहार और उसकी आस्था का भी अपमान कर दिया। उन्होंने कहा कि “राहुल बाबा ने प्रधानमंत्री मोदी को अपमानित करने के लिए छठ पूजा करने वालों को नाटकबाज बताया, लेकिन यह छठी मैया का भी अपमान है। राहुल बाबा, आप बिहार की मिट्टी और इसकी परंपरा नहीं समझ सकते।”

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस भाव से छठ महापर्व को देश-विदेश में सम्मान दिलाया है, उसे हर बिहारी गर्व से महसूस करता है। उन्होंने कहा कि “जितनी बार कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्द बोले हैं, उतनी बार जनता ने कांग्रेस को सबक सिखाया है। इस बार भी जब 14 नवंबर को मतपेटियाँ खुलेंगी, तो महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा।”
‘2005 से पहले जंगलराज, अब विकास का दौर’
गृह मंत्री ने नीतीश कुमार की सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि “2005 के पहले पूरा बिहार जंगलराज की गिरफ्त में था। उद्योग बंद थे, व्यापार ठप था, हर तरफ अपहरण और फिरौती का कारोबार चलता था। लेकिन जब जनता ने नीतीश कुमार को मौका दिया, उन्होंने कानून का राज कायम किया और विकास की नींव रखी।”
तेजस्वी यादव का NDA पर बड़ा हमला.. बिहार को बिहार का बेटा ही चलाएगा, कोई बाहरी नहीं
अमित शाह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नक्सलवाद और आतंकवाद से मुक्त हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने न सिर्फ सुरक्षा का माहौल बनाया बल्कि भ्रष्टाचार पर भी कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “मोदी और नीतीश की जोड़ी ने बिहार को नया रास्ता दिया है। अब जनता को तय करना है कि वो इस विकास की गाड़ी को आगे बढ़ाए या फिर उसे जंगलराज के अंधेरे में वापस धकेले।”
‘आपका एक वोट जंगलराज के खिलाफ है’
सभा के अंत में अमित शाह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “6 नवंबर को जब आप वोट देने जाएं, तो यह मत सोचिए कि आपका वोट किसी विधायक या मंत्री को जिताने के लिए है। आपका हर एक वोट बिहार के विकास के लिए है। यह वोट मोदी और नीतीश के नेतृत्व में एक विकसित बिहार के लिए है। आपका वोट उस जंगलराज को रोकने के लिए है, जिसने कभी बिहार की पहचान को कलंकित किया था।”






















