बिहार में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज़ हो रही है और इसी बीच ईद-उल-फितर के मौके पर राजनीति का नया रंग देखने को मिला। जहां एक ओर पटना के गांधी मैदान में नमाज अदा करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नमाजियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं दूसरी ओर जदयू (JDU) के MLC गुलाम गौस की अचानक लालू प्रसाद यादव से मुलाकात ने सियासी गलियारों में चर्चा को और हवा दे दी।
गांधी मैदान में सीएम नीतीश, राबड़ी आवास पर गुलाम गौस
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान में ईद की नमाज में शामिल हुए और मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी। ईद की नमाज के बाद पटना की सियासी सरगर्मी और बढ़ गई जब जदयू MLC गुलाम गौस राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात की। भले ही गुलाम गौस ने इस मुलाकात को महज़ ईद की बधाई तक सीमित बताया हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया।
गुलाम गौस का बयान: “ईद पर मिलना परंपरा, इसे राजनीति से न जोड़ें”
लालू यादव से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए गुलाम गौस ने कहा कि “रमज़ान का महीना पाक महीना होता है। असली जिहाद बुराइयों से लड़ना और खुद को पाक-साफ़ रखना होता है। हम हमेशा से त्योहारों पर एक-दूसरे से मिलते आए हैं, इसे राजनीतिक चश्मे से न देखें।” हालांकि गुलाम गौस ने इसे महज औपचारिक मुलाकात बताया, लेकिन चर्चा यह चलने लगी है कि जदयू और राजद के बीच राजनीतिक समीकरणों में फिर से हलचल हो रही है। यह तब हो रहा है जब गृह मंत्री एक दिन पहले ही एनडीए की मीटिंग में शामिल हुए, जिसमें नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।