केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह 29 मार्च को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह का बिहार कैबिनेट के आखिरी विस्तार के बाद यह पहला दौरा है। उनके ऑफिस की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक शाह का विमान रात 8 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरेगा। जहां पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इसके बाद शाह गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां वह रात में ही प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करने के साथ ही बैठक करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
बिहार प्रशासनिक सेवा के इन 43 अधिकारियों को सरकार ने जारी किया शो-कॉज नोटिस
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 29 मार्च और 30 मार्च क बिहार में कार्यक्रम है। 29 मार्च को 8:00 बजे रात्रि को हुए पटना पहुंचेंगे, भाजपा विधायक दल सभी सांसदों, भाजपा के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ में बैठक करेंगे। बीजेपी कार्यालय के अटल सभागार में लगभग 2 घंटे तक बैठक चलेगी, उसके बाद भाजपा कोर कमेटी के साथ उनकी बैठक होगी।

30 मार्च को दूसरे दिन बापू सभागार में सहकारिता विभाग की ओर से बैठक में हुए शामिल होंगे। जो सहकारी क्षेत्र में काम कर रहे हैं उनके साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद 12:30 बजे गोपालगंज जाएंगे। गोपालगंज में एक प्रस्तावित आम सभा है, उसमें शामिल होने के बाद पटना लौट आएंगे। पटना के बाद वह सीधे दिल्ली लौट जाएंगे। पटना लौटने के बाद एनडीए नेताओं के साथ एक औपचारिक बैठक भी करेंगे।