बिहार की राजनीति में गर्मी बढ़ गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पटना में पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में अहम बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार के बिना देश का विकास संभव नहीं है और एनडीए गठबंधन को राज्य में कोई हरा नहीं सकता।
बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का वादा
अमित शाह ने बिहार के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम अगले पांच वर्षों में बिहार को बाढ़ से मुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार कर रही है और जल्द ही इस दिशा में बड़े कदम उठाए जाएंगे। शाह ने बिहार को मिले केंद्रीय बजट का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष चाहे जितने आरोप लगाए, लेकिन मोदी सरकार ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे से भी ज्यादा दिया है।
भाजपा की चुनावी रणनीति: बूथ स्तर तक मजबूत पकड़
अमित शाह ने बैठक में स्पष्ट किया कि पार्टी को चुनाव जीतने के लिए मोदी सरकार और नीतीश सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि “हम 2014 और 2019 में जीते और 2025 भी हमारी ही होगी।” उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही पार्टी नेताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी और हर कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक मजबूती से काम करना होगा।
‘विकसित भारत’ अभियान का ऐलान
बैठक में भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने ऐलान किया कि 6 अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। इस दिन हर कार्यकर्ता अपने घर पर भाजपा का झंडा लगाएगा और ‘विकसित भारत’ हैशटैग के साथ सोशल मीडिया पर सेल्फी अपलोड करेगा। साथ ही, अप्रैल के पहले हफ्ते में बूथ, मंडल और विधानसभा स्तर पर सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा।
बाबा साहेब की जयंती पर भव्य आयोजन
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान भाजपा द्वारा विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और दलित समाज को साधने की रणनीति अपनाई जाएगी।
मीसा बंदियों और कारसेवकों को मिलेगा सम्मान
अमित शाह ने यह भी घोषणा की कि आपातकाल के दौरान मीसा या डीआरआई के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों को भाजपा सम्मानित करेगी। इसके अलावा, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और कारसेवकों को भी सम्मानित किया जाएगा।
एनडीए को एकजुट रखने की रणनीति
शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्पष्ट रूप से कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों के उम्मीदवारों को भाजपा के कमल छाप प्रत्याशी के रूप में मानकर वोट दिलाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा की यह रणनीति बिहार में ऐतिहासिक जीत दिलाएगी।
‘भाजपा अगले 30 साल तक देश पर करेगी राज’
गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि “मोदी सरकार ने जो भी वादे किए थे, उन्हें पिछले 10 सालों में पूरा किया है।” उन्होंने कहा कि आने वाले 30 वर्षों तक भाजपा देश में सत्ता में रहेगी और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाएगी। शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि “2004 से 2014 तक कांग्रेस ने भाजपा को हर तरह से प्रताड़ित करने का प्रयास किया, लेकिन अब जनता भाजपा के साथ खड़ी है।”
तमिलनाडु जीतने का दावा
अमित शाह ने बैठक में बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस बार भाजपा सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि तमिलनाडु में भी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे देश में अपना विस्तार कर रही है और हर राज्य में भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है।