पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास में एनडीए नेताओं के साथ अहम बैठक की। यह बैठक करीब 20 मिनट तक चली, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान सहित सभी घटक दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहे।
चुनावी रणनीति पर चर्चा
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एनडीए की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। गठबंधन के सीट बंटवारे, चुनावी तैयारियों और प्रचार अभियान को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए गए।
NDA में एकजुटता का संदेश
बैठक के बाद नेताओं ने गठबंधन में कोई मतभेद न होने का संकेत दिया। नीतीश कुमार और अमित शाह की यह मुलाकात राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि बिहार में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बैठक के बाद किसी भी नेता ने मीडिया से बातचीत नहीं की, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही एनडीए बिहार में सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा कर सकता है। बतातें चलें कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने की संभावना है। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 23 नवंबर 2020 को शुरू हुआ था, जो 22 नवंबर 2025 को समाप्त होगा। भारतीय संविधान के अनुसार, किसी भी विधानसभा का कार्यकाल पांच साल का होता है, और इसे खत्म होने से पहले चुनाव कराना अनिवार्य है।
आमतौर पर, चुनाव आयोग कार्यकाल समाप्त होने से कुछ महीने पहले चुनाव की तारीखों की घोषणा करता है। ऐसे में सितंबर-अक्टूबर 2025 में आचार संहिता लागू हो सकती है और मतदान अक्टूबर-नवंबर 2025 में हो सकता है।
बिहार विधानसभा की मौजूदा स्थिति
बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं, और सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 122 सीटों का बहुमत चाहिए। लेकिन वर्तमान में कोई भी पार्टी अकेले बहुमत में नहीं है।
राजद (RJD) – 79 विधायक (सबसे बड़ी पार्टी)
भाजपा (BJP) – 78 विधायक
जदयू (JDU) – 45 विधायक
कांग्रेस – 19 विधायक
सीपीआई (एमएल) (एल) – 12 विधायक
हम (एस) – 4 विधायक
सीपीआई (एम) और सीपीआई – 2-2 विधायक
एआईएमआईएम – 1 विधायक
निर्दलीय – 1 विधायक
फिलहाल, बिहार में जदयू और भाजपा गठबंधन सरकार चला रहे हैं। आगामी चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और जल्द ही चुनावी हलचल और तेज होने की संभावना है।