गोपालगंज के चैनपट्टी स्थित न्यू पुलिस लाइन मैदान में रविवार को एक ऐतिहासिक राजनीतिक रैली होने जा रही है, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपनी गर्जना से बिहार की चुनावी फिजा को नया मोड़ देंगे। इस भव्य सभा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जहां तीन विशाल पंडाल और एक भव्य मंच तैयार किया गया है। साथ ही, अमित शाह के आगमन के लिए बगल में हेलीपैड का भी निर्माण कराया गया है।
बिहार की सियासत में शाह का बड़ा दांव!
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर यह रैली बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। अमित शाह इस मंच से एनडीए सरकार की उपलब्धियों और नीतियों को अपने खास अंदाज में जनता तक पहुंचाएंगे। साथ ही, विपक्ष पर करारा हमला करने की पूरी संभावना है। खासकर, सारण और चंपारण के एनडीए कार्यकर्ताओं व समर्थकों में जोश भरने का प्रयास किया जाएगा, ताकि आगामी चुनाव में एनडीए की जीत सुनिश्चित की जा सके।
एनडीए के बड़े नेताओं का जुटान
इस रैली में बिहार के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे। गोपालगंज और उसके आसपास के जिलों में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पर्यटन मंत्री राजू सिंह, नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू, एसटी-एससी कल्याण मंत्री जनक राम सहित कई अन्य मंत्री और नेता पहले से ही जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इन सभी का उद्देश्य रैली में अधिकतम भीड़ जुटाना और पार्टी के लिए मजबूत जनसमर्थन खड़ा करना है।
डेढ़ लाख से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान
भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप गिरि के अनुसार, इस रैली में डेढ़ लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना है। हर बूथ से कम से कम सौ लोग इस रैली में शामिल होंगे। गोपालगंज और आसपास के जिलों से लोग गाड़ियों और अन्य साधनों से इस सभा में पहुंचेंगे। इसके अलावा, पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है ताकि ट्रैफिक सुचारू रूप से चल सके।