बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब बिना किसी डर के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला गया जिले से सामने आया है, जहां मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग दहशत में हैं।
सुबह की सैर बनी जानलेवा
डुमरिया थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव में रविवार सुबह एक बुजुर्ग, 61 वर्षीय डोमन यादव, रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि कुछ ही मिनटों में उनकी जिंदगी खत्म होने वाली है। पहले से घात लगाए अपराधियों ने घर से कुछ ही दूरी पर उन्हें घेर लिया, उनके मुंह को गमछे से बांधा और फिर गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।
परिवार ने जताई जमीन विवाद में हत्या की आशंका
हत्या के पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हुई है, लेकिन मृतक के पुत्र रामलाल यादव ने आरोप लगाया है कि यह हत्या उनके पिता के जमीन विवाद से जुड़ी हो सकती है। परिवार को शक है कि इसी रंजिश में अपराधियों ने उनकी बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतक डोमन यादव की एक और पहचान सामने आई है—वे कुख्यात नक्सली नितेश के चाचा थे। इस एंगल से भी पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह हत्या किसी नक्सली विवाद का हिस्सा तो नहीं?
इलाके में डर का माहौल, पुलिस जांच में जुटी
हत्या की खबर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है कि आखिर कब तक वे ऐसे खौफ में जीते रहेंगे? वारदात की सूचना मिलते ही डुमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कहा कि हर संभव एंगल से जांच की जा रही है, और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।