जेल से बाहर आने के बाद आनंद मोहन अपने पुराने रंग में उतरते हुए दिख रहे हैं। आनंद मोहन लगातार बिहार के अलग-अलग जगाहों पर जाकर सभाएं कर रहे हैं। सभाओं के दौरान उनका दिया भाषण खुब सुर्खियाँ बटोर रहा है। वो जमकर केंद्र सरकार पर जुबानी हमला भी कर रहे हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर चुनौती भी दे रहे हैं। आज सुपौल किशनपुर प्रखंड अंतर्गत सिसौनी में आयोजित एक जनसभा में उन्होंने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को अपने निशाने पर लिया।
अमेरिका में मुस्लिम लीग को राहुल गांधी ने बताया धर्मनिरपेक्ष, भारत में शुरू हुआ सियासी बवाल
आनंद मोहन का BJP पर हमला
आनंद मोहन ने कहा कि दो गुजराती मिलकर देश को बेच रहे हैं दो गुजराती ही खरीददार भी हैं। प्रधानमंत्री नेहरू पर जुबानी हमला करने वाले लोग यह भूल जाते हैं कि नेहरू नहीं देश में विभिन्न संस्थाओं का गठन किया। लेकिन ये लोग केवल देश को बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान की केंद्र सरकार देश के इतिहास को बदलना चाहती है। मुगलों का इतिहास मिटाने की कोशिश की जा रही है, जिन्होंने आजादी के पहली लड़ाई का शंखनाद किया था। वही माफी वीरों का जयगान किया जा रहा है।
ओवैसी भाजपा के एजेंट
आनंद मोहन ने आगे कह कि भाजपा के लोग हिंदू मुसलमान के बीच मतभेद पैदा कर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। देश के विभाजन में भी इनके जैसों का ही हाथ है। उन्होंने ओवैसी को भी भाजपा का एजेंट बताया। बता दें कि जनसभा को पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार पूर्व विधायक उदय गोयल विधायक चेतन आनंद सहित महागठबंधन के अन्य कई नेताओं ने भी संबोधित किया। मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद थे। जनसभा के दौरान कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया दरअसल सभा के क्रम में अचानक जनरेटर में खराबी आ गई। जिसके कारण पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र अंशुमन आनंद का भाषण रुक गया। हालांकि बाद में उन्होंने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में ही बिना माइक के अपना भाषण पूरा किया।