बिहार की राजनीति में मजबूत दखल रखने वाले नेता आनंद मोहन के परिवार का सियासी प्रभाव शिवहर और आस-पास के इलाकों में निर्विवाद रूप से बना हुआ है। माना जा रहा है कि इस विधानसभा चुनाव में उनके दोनों बेटे उम्मीदवार हो सकते हैं। बड़े बेटे चेतन आनंद शिवहर से और छोटे बेटे अंशुमान आनंद औरंगाबाद के नबीनगर से चुनावी किस्मत आजमा सकते हैं।
नड्डा के आवास पर NDA की बैठक, उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कुछ भी तय नहीं
जेडीयू सांसद लवली आनंद ने कहा कि यह सब हमको पता नहीं है. चुनाव का समय है बहुत तरह के चर्चा होते रहता है लेकिन एनडीए की जीत होगी. उन्होंने कहा कि वह सिटिंग एमएलए है वह तय करेंगे.शीर्ष नेतृत्व तय करेगा NDA के नेता लोग तय करेंगे कौन कहां से लड़ेंगे नहीं लड़ेंगे. यह सब उन लोगों के हाथ में है, अच्छा रहेगा NDA की जीत होगी बिहार में NDA की सरकार बनेगी. इस पर जो भी अच्छा रहेगा हम सब लोग मिलकर तय करेंगे.
आनंद मोहन किसी भी पार्टी से टिकट दिलवाने में सक्षम हैं, और अक्सर अंतिम समय में उनकी पसंद का सदस्य टिकट पाने में सफल हो जाता है, भले ही दूसरे उम्मीदवार वर्षों से तैयारी कर रहे हों।






















