बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। मोकामा के पूर्व विधायक और चर्चित नेता अनंत सिंह शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे। करीब 15 मिनट तक वे सीएम आवास में मौजूद रहे। हालांकि, बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की।
334 राजनीतिक पार्टियों को झटका.. चुनाव आयोग ने लिया बड़ा एक्शन, रजिस्ट्रेशन रद्द किया
गौरतलब है कि जेल से रिहा होने के बाद अनंत सिंह ने यह घोषणा कर दी थी कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। उनकी इस सक्रियता को बिहार की राजनीति में नए समीकरणों के रूप में देखा जा रहा है।
इसी दिन पूर्व सांसद आनंद मोहन, उनकी पत्नी और शिवहर से सांसद लवली आनंद, तथा विधायक चेतन आनंद ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में आनंद मोहन ने कई तीखे और व्यंग्यात्मक बयान दिए, जो सीधे तौर पर महागठबंधन और विशेष रूप से तेजस्वी यादव पर निशाना साधते नजर आए।

महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनने के दावे पर आनंद मोहन ने चुटकी लेते हुए कहा, “आप जाकर मिठाई बाँट दीजिए।” इसके अलावा उन्होंने सीता माता मंदिर के शिलान्यास को “बिहार, देश और विशेष रूप से मिथिला के लिए गर्व की बात” बताया।

जब उनसे तेजस्वी यादव के उस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें उन्होंने युवाओं को नौकरी देने का वादा किया है और दावा किया है कि युवा उनके साथ हैं, तो आनंद मोहन ने कटाक्ष करते हुए कहा, “उनके माता-पिता के शासनकाल में तो किसी को नौकरी नहीं मिली थी, आगे-आगे देखिए क्या होता है।” वहीं, जब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर उनकी योजनाओं की नकल करने का आरोप लगाया, तो आनंद मोहन ने व्यंग्य में कहा, “ठीक है, तेजस्वी यादव थिंक टैंक हैं।” हालांकि, हाल ही में हुए एम्स विवाद पर उन्होंने टिप्पणी करने से परहेज किया।