पटना: मोकामा शूटआउट केस में जेल में बंद पूर्व विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका पर आज पटना सिविल कोर्ट के एसीजेएम-1 की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने पुलिस से इस मामले की केस डायरी प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। अनंत सिंह 24 जनवरी से जेल में बंद हैं।
22 जनवरी की शाम मोकामा के नौरंगा इलाके में गोलीबारी हुई थी। घटना के बाद अनंत सिंह पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की और गाली-गलौज जैसे गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस केस में 24 जनवरी को पुलिस ने गैंगस्टर सोनू और अनंत सिंह के समर्थक रौशन को गिरफ्तार किया। इसके कुछ घंटे बाद ही पूर्व विधायक ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया।
5 एफआईआर दर्ज, जांच जारी
इस मामले में अब तक कुल 5 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं, जिनमें से एक एफआईआर पुलिस द्वारा दर्ज की गई है। पुलिस ने जांच के दौरान कई साक्ष्य जुटाए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है। आज की सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले में केस डायरी की मांग की है। पुलिस की रिपोर्ट और केस डायरी के आधार पर आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी।