मोकामा गोलबारी कांड में पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था। अब ऊपरी अदालत में नियमित जमानत के लिए याचिका दाखिल होगी। कोर्ट ने बाहुबली अनंत सिंह की जमानत याचिका दो मामलों में खारिज की है।
गया में JDU नेता की गो’ली मारकर ह’त्या… भोज के दौरान अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
बता दें, मोकामा गोलीकांड में अनंत सिंह ने सरेंडर किया था। 5 फरवरी को पटना के एमपी एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के वकीलों में बहस देखने को मिली थी। दोनों पक्षों के वकीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने कल अपना फैसला रिजर्व रख लिया था।
बिहार की आबो-हवा में मिलने का वक्त आ गया है… पूर्व IPS शिवदीप लांडे की पोस्ट का क्या है संकेत
बता दें, अनंत सिंह और कुख्यात सोनू मोनू गैंग के बीच हिंसक झड़प और फायरिंग की घटना सामने आई थी। सोनू मोनू की मां ने अनंत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने उनके घर पर हमला किया, मारपीट की, गोलियां चलाईं और घर तोड़ने जैसी आपराधिक हरकतें की।





















