Anant Singh in Beur Jail: पटना की सियासत में एक बार फिर गर्मी बढ़ गई है। मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को दुलारचंद यादव हत्याकांड में रविवार को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अब उनकी रातें पटना के बेऊर जेल में कटेंगी। इस पूरे मामले ने न केवल मोकामा की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है बल्कि जदयू, राजद और जन सुराज के समर्थकों के बीच भी बहस का नया दौर शुरू हो गया है।
30 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की संदिग्ध हालात में मौत ने पूरे बिहार में राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था। शुरुआती खबरों में दावा किया गया कि उन्हें गोली मारी गई थी और हत्या का आरोप सीधे अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर लगा। इसके बाद शनिवार की देर रात पटना पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
वैशाली और मुजफ्फरपुर में अमित शाह की बड़ी जनसभा.. बोले- लालू-राबड़ी के जंगलराज से बचाना है बिहार
लेकिन इस मामले ने नया मोड़ तब लिया जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि दुलारचंद यादव की मौत गोली से नहीं बल्कि हार्ट फेलियर के कारण हुई। उनके दिल और फेफड़ों पर किसी कठोर वस्तु से लगी चोट के चलते उन्हें गंभीर झटका लगा, जिससे उनकी मौत हो गई। यानी हत्या की कहानी अब मेडिकल रिपोर्ट के बाद सवालों के घेरे में आ गई है।






















