Bihar Politics: जेल से बाहर निकलने के बाद मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह (Anant Singh) ने ऐलान किया था कि वो JDU से चुनाव लड़ेंगे। राखी के दिन यानी शनिवार को अनंत सिंह सीएम हाउस पहुंचे थे। वहां उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि वह टिकट के लिए ही मुख्यमंत्री से मिलने गये थे। मोकामा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे अनंत सिंह को टिकट मिलने में कुछ शक लग रहा है। इसलिए वो पहले सीएम नीतीश कुमार से मिले। फिर 24 घंटे बाद जेडीयू नेता ललन सिंह के पास गए।

जानकारी अनुसार ललन सिंह के आवास पर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है। वहीं बीते दिन यानी शनिवार को अनंत सिंह ने सीएम नीतीश से मुलाकात की। दोनों के बीच 15 मिनट तक सीएम हाउस में बातचीत हुई। हालांकि सीएम हाउस में सीएम नीतीश से उनकी क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी उन्होंने मीडियाकर्मियों को नहीं दी और अपने घर चले गए।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में सभी नेताएं एक्टिव मोड में हैं। अनंत सिंह ने भी मोकामा से जदयू के उम्मीदवार के रुप में अपनी दावेदारी पेश की है। अनंत सिंह ने कहा है कि इस बार चुनाव उनकी पत्नी नहीं बल्कि वहीं लड़ेंगे। नीतीश कुमार से मुलाकात और फिर ललन सिंह से संपर्क यह दिखाता है कि अनंत सिंह अपनी दावेदारी को पार्टी स्तर पर मजबूत करने की कोशिश में हैं।
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस.. 2 वोटर आईडी रखने पर मांगा जवाब
लेकिन इन मुलाकातों से यह भी संकेत मिलता है कि उन्हें शायद अभी तक टिकट का पक्का भरोसा नहीं मिला है। ललन सिंह पार्टी के कद्दावर नेता हैं और वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं। मोकामा, भी उनके मुंगेर संसदीय क्षेत्र में आता है, जहां पिछली बार वह पिछड़ गए थे।






















