आज आंध्र प्रदेश मंत्रिपरिषद (Andhra Pradesh Council of Ministers) के सभी 23 सदस्य अपना इस्तीफा देंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (Y S Jagan Mohan Reddy) दोबारा मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। 11 अप्रैल को नए मंत्रिपरिषद का गठन होगा। सूत्रों के मुताबिक फिर से बने मंत्रिमंडल में नए चेहरे होंगे। वर्तमान मंत्रियों में से चार को ही मौका मिलने की उम्मीद है। नए मंत्रिमंडल गठन में जाति मानदंड की अहम भूमिका रहेगी। बता दें 30 मई 2019 को रेड्डी ने मुख्यमंत्री का पदभार लिया था। उसी वक्त कहा था कि वह ढाई साल बाद मंत्रिमंडल को पूरी तरह बदल देंगे। उसमें नए लोगों को मौका देंगे।
8 जून 2019 को मंत्रियों ने ली थी शपथ
8 जून 2019 को मौजूदा मंत्रिमंडल ने शपथ ली थी। इन मंत्रियों को आठ दिसंबर 2021 तक पद पर रहना था। कोरोना संक्रमण व अन्य कुछ कारणों से कैबिनेट पुनर्गठन को टाला गया था। पिछले महीने मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि वह उगादी और फिर नए जिलों के गठन के बाद मंत्रिमंडल का पुनर्गठन करेंगे। चार अप्रैल को 13 नए जिलों का गठन हुआ है। प्रदेश में अब कुल 26 जिले हैं।