बिहार की राजनीति में बख्तियारपुर इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। राजद विधायक अनिरुद्ध यादव (Anirudh Yadav) ने यहां आयोजित कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव की विवादित टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजप्रताप उनके लिए परिवार के सदस्य जैसे हैं, इसलिए “उनके सौ खून भी माफ हैं”। उन्होंने दावा किया कि इस बार बख्तियारपुर समेत पूरे बिहार में राजद भारी बढ़त के साथ जीत दर्ज करेगी।
अनिरुद्ध यादव के अनुसार, तेजस्वी यादव के आगमन के बाद यहां का राजनीतिक माहौल पूरी तरह बदल गया है। उन्होंने तेजस्वी के कार्यक्रम को “काबिल-ए-तारीफ” बताते हुए कहा कि देर से शुरू होने के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।
जीतन राम मांझी ने फिर कर दी सीटों की डिमांड.. बोले- मेरी बात ही नहीं सुनी जाती है
अनिरुद्ध यादव ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा अपने कार्यक्रमों में पैसे और भोजन का लालच देकर भीड़ जुटाती है, फिर भी जब कार्यक्रम में थोड़ी देरी हो जाए तो लोग वहां से उठकर चले जाते हैं। इसके विपरीत, बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव का कार्यक्रम 5 घंटे देर से शुरू होने के बावजूद पचास हजार से अधिक लोग डटे रहे। उनका कहना था कि यह भीड़ भाजपा की बेचैनी का कारण है और राजद की ताकत का सबूत।
राजनीति के साथ-साथ अनिरुद्ध यादव ने स्थानीय मुद्दों को भी प्रमुखता दी। उन्होंने नगर परिषद और राज्य सरकार से मांग की कि बख्तियारपुर नगर परिषद का डंपिंग यार्ड वर्तमान स्थान से हटाकर फोरलेन से कम से कम दो किलोमीटर दूर बनाया जाए। उनके अनुसार, सड़क किनारे बने डंपिंग यार्ड से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है और आसपास के लोगों को दुर्गंध की समस्या का सामना करना पड़ता है। यदि इसे दूर ले जाया जाए तो स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी और क्षेत्र का वातावरण भी बेहतर होगा।






















