सारण जिला में जन सुराज के संयोजक तथा मांझी प्रखंड के झखड़ा गांव निवासी ब्रजेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना भवानी और ममता देवी की पुत्री अंकिता कुमारी ने सीए 2024 की फाइनल परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सारण जिले का नाम रौशन किया है। अंकिता ने कठिन परिश्रम, ईश्वर की अनुकम्पा तथा माता पिता के आशीर्वाद को अपनी सफलता का राज बतलाया है।
स्मृति ईरानी के खिलाफ न करें अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल… राहुल गांधी ने की अपील
परीक्षा में सफलता की सूचना पाकर अनेक शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है। अपनी बेटी की इस सफलता पर परिजनों व रिश्तेदारों ने मिठाई बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया है। अंकिता की प्रारंभिक शिक्षा ज्योति सेंट्रल स्कूल एकमा तथा फिर एसएस एकेडमी आमी, बीएचयू से बी कॉम तथा आर्टिकलशिप लोहिया एंड एसोसिएट्स पटना से पूरी की।