बिहार और यूपी में में उपचुनाव लोकसभा और विधान सभा की सीटें खाली होने के कारण चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख की घोषणा की। अब बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इस चुनाव की तारीख 5 दिसंबर को तय की गई है। वही इस चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को आयेगा।
इन जगहों पर भी होगा उपचुनाव
बता दें, चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का एलान किया है, जिसमें मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव और ओडिशा, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की एक-एक सीट पर चुनाव होना है। दरअसल, पिछले दिनों मुलायम सिंह यादव का निधन हो जाने के बाद लोकसभा सीट खाली हुई थी।
