प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की घोषणा अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने की है। AIMPLB के कार्यालय सचिव मोहम्मद वकार उद्दीन लतीफी ने रविवार को बयान जारी कर कहा , ’17 मार्च को दिल्ली में बड़ा और सफल विरोध प्रदर्शन हुआ। इसके बाद, एआईएमपीएलबी ने वक्फ बिल के खिलाफ देश भर में आंदोलन की घोषणा की है।’ साथ ही, बोर्ड की ओर से सभी मुस्लिम संगठनों, सिविल सोसाइटी समूहों और दलित, आदिवासी, ओबीसी व अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं को धन्यवाद दिया गया है।
AIMPLB के प्रवक्ता एसक्यूआर इलियास ने कहा, ‘अल्लाह की कृपा और इन समूहों के एकजुट समर्थन के बिना दिल्ली प्रदर्शन की सफलता संभव नहीं थी।’ उन्होंने विपक्षी दलों और संसद सदस्यों को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने न केवल बड़ी संख्या में भाग लिया बल्कि प्रस्तावित कानून को दृढ़ता से खारिज भी किया।
पटना और विजयवाड़ा से होगा पहले चरण का प्रदर्शन
आंदोलन के पहले चरण के तहत 26 मार्च को पटना और 29 मार्च को विजयवाड़ा में राज्य विधानसभाओं के सामने बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी है। AIMPLB के सीनियर मेंबर्स के साथ-साथ राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि इनमें भाग लेंगे। सिविल सोसाइटी के नेता, दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के लोग, दलित, आदिवासी और ओबीसी वर्ग के प्रतिनिधियों ने भी अपनी भागीदारी दिखाएंगे।