उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी और पंजाब में भगवंत मान के बाद अब जम्मू कश्मीर में I.N.D.I.A. ब्लॉक को एक और झटका लगा है। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर की सभी 5 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बता दें कि I.N.D.I.A. का गठन NDA के खिलाफ कई दलों ने मिलकर किया था, जिसमे जम्मू कश्मीर से नेशनल कांफ्रेंस भी प्रमुख घटक दल के रूप में शामिल था। पश्चिम बंगाल से ममता की टीएमसी ने भी I.N.D.I.A. से इससे पहले अपना हाँथ खींच लिया था। बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जदयू पहले ही I.N.D.I.A. का दामन छोड़ NDA में शामिल हो चुकी है। देखा जाए तो UP और दिल्ली में भी सीट बांवारे को लेकर I.N.D.I.A.के सदस्य दलों के रिश्ते तल्ख़ ही चल रहे हैं।
पटना में PMCH के बाहर धू-धूकर जल गई पूरी कार.. मच गई अफरा-तफरी
पटना के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) के बाहर आज उस समय अफ़रा तफरी मच गई जब सड़क किनारे खड़ी...




















