उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी और पंजाब में भगवंत मान के बाद अब जम्मू कश्मीर में I.N.D.I.A. ब्लॉक को एक और झटका लगा है। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर की सभी 5 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। बता दें कि I.N.D.I.A. का गठन NDA के खिलाफ कई दलों ने मिलकर किया था, जिसमे जम्मू कश्मीर से नेशनल कांफ्रेंस भी प्रमुख घटक दल के रूप में शामिल था। पश्चिम बंगाल से ममता की टीएमसी ने भी I.N.D.I.A. से इससे पहले अपना हाँथ खींच लिया था। बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जदयू पहले ही I.N.D.I.A. का दामन छोड़ NDA में शामिल हो चुकी है। देखा जाए तो UP और दिल्ली में भी सीट बांवारे को लेकर I.N.D.I.A.के सदस्य दलों के रिश्ते तल्ख़ ही चल रहे हैं।
पप्पू यादव का बड़ा दावा: नीट छात्रा के परिवार को 7 करोड़ की सुपारी, पुलिस आत्महत्या बता रही लेकिन पोस्टमॉर्टम में रेप के सबूत नीतीश सरकार से सुरक्षा की गुहार
पूर्णिया लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में...




















