भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) आज पटना पहुंचे हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन के बाद कांग्रेस द्वारा बनाया गया वर्चुअल वीडियो और उसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करना राजनीति का सबसे निम्न स्तर दर्शाता है। ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि “मां को गाली देने वालों का रिश्ता केवल कांग्रेस और राजद से ही हो सकता है।”
उन्होंने बिहार की राजनीति पर भी विपक्ष को कठघरे में खड़ा किया। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ठाकुर ने कहा कि “चारा घोटाले के आरोपी और जेल से बेल पर बाहर रहने वाले लोग अब सत्ता पर कब्जा करने का सपना देख रहे हैं। बिहार में नवमी फेल नेता सरकार बनाने की सोच रहे हैं, यह लोकतंत्र और जनता दोनों के साथ मजाक है।”
‘बाप-दादा पर मत आइए, कुछ भी हो जाएगा..’ औरंगाबाद डिबेट शो में भिड़ गए पूर्व सांसद और कांग्रेस विधायक
अनुराग ठाकुर ने विपक्ष की चुनाव आयोग और ईवीएम पर बार-बार सवाल उठाने की आदत को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जब पर्ची से मतदान हुआ तब भी विपक्ष उपराष्ट्रपति चुनाव हार गया। विपक्षी सांसदों ने अपनी आत्मा की आवाज सुनकर सत्ता पक्ष को वोट दिया, लेकिन अब कांग्रेस और राजद EVM और चुनाव प्रणाली पर सवाल उठाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
तमिलनाडु की राजनीति को भी केंद्र में लाते हुए ठाकुर ने डीएमके नेता दुरई मुरुगन के हालिया बयान को बिहार का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि स्टालिन और उनके बेटे पहले भी राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी कर चुके हैं, और अब उनके सहयोगी बिहार को लेकर भी अपमानजनक बातें कह रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कांग्रेस और राजद ऐसे नेताओं को मंच क्यों देते हैं जो बिहार का अपमान करते हैं? ठाकुर ने कहा कि बिहार की जनता इस अपमान का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से जरूर देगी।