JAMSHEDPUR : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में नियोजन प्रक्रिया में झारखंड सरकार द्वारा पारित गजट संख्या तीन और चार में उल्लेखित नियमों की अवेहलना के संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त कार्यालय पहुंचा और उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा। बता दें कि टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में हाल ही के दिनों में पांच लोगों की सीधी नियुक्ति की गई है। जिसमें एक भी स्थानीय नहीं है। इस प्रकार से इस नियुक्ति को 100% बाहरी नियुक्ति करार दिया जा रहा है। जबकि झारखंड सरकार द्वारा प्रकाशित गजट संख्या तीन और 4 में साफ तौर पर स्पष्ट कहा गया है कि झारखंड में समस्त जिलों में विभिन्न प्राइवेट संस्थानों में 75% क्षेत्रीय लोगों की नियुक्ति की जाएगी। टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क टाटा स्टील फाउंडेशन सीएसआर के अंतर्गत संचालित एक सोसाइटी होते हुए भी इसमें क्षेत्रीय मूलवासी लोगों को प्राथमिकता नहीं दिया जाना मूल वासियों के साथ अन्याय को उजागर कर रहा है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने जल्द से जल्द इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
गृह मंत्रालय का निर्देश: सभी राज्य अपनी आपातकालीन शक्तियां करें लागू, पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है, जहां गृह मंत्रालय (MHA) ने सभी...