बॉलीवुड के सुपरहिट सिंगर और म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। सीने में उठे दर्द के बाद एआर रहमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चेन्नई में अपने घर पर रुके एआर रहमान ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां एआर रहमान की जांच की जा रही है। जल्द ही आगे का हेल्थ अपडेट भी अस्पताल जारी कर सकता है।
दरअसल, रविवार की सुबह अचानक एआर रहमान को बेचैनी होने लगी। कहा जा रहा है कि सीने में दर्द उठने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह स्पेशलिस्ट टीम की निगरानी में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 58 साल के गायक की एंजियोप्लास्टी भी हो सकती है। हालांकि, अभी तक इस मामले पर गायक या उनकी टीम की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सिंगर की हालत अभी स्थिर है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा कि दोपहर तक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी मिल जाएगा। फिलहाल उनके परिवार वालों ने या उनकी टीम ने कोई जानकारी शेयर नहीं किया है।