अपराध की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अररिया जिले के एसपी अंजनी कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। एसपी ने तीन थानेदारों समेत कुल 14 पुलिसकर्मी को इधर से उधर कर दिया है। इस संदर्भ में एसपी ऑफिस की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
सारण का प्रसिद्ध शिल्हौड़ी मंदिर पर्यटन के रूप में होगा विकसित.. डीएम अमन समीर
एसपी द्वारा किए गए इस फेरबदल के तहत, रानीगंज थाने के थानेदार निर्माल कुमार यादवेंदु को अब मध्य निषेध और एएलटीएफ अपराध शाखा का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, वर्तमान में मध्य निषेध और एएलटीएफ अपराध शाखा के प्रभारी रंजन सिंह को रानीगंज थाने का कमान सौंपा गया है।
तेजस्वी युवा चौपाल बुला रहे हैं, इतिहास चरवाहा विद्यालय का है : दिलीप जायसवाल
साथ ही, सोनमणी गोदाम थाने के एसएचओ नवीन कुमार को बथनाहा थाने का एसएचओ बनाया गया है, जबकि बथनाहा के थानेदार धनोज कुमार गुप्ता को महलगांव थाने में तैनात किया गया है। बैरगाछी थाने के जांच अधिकारी संजय कुमार सिंह को अब सोनमणी गोदाम का थानेदार बनाया गया है। जोकीहाट में तैनात नुसरत प्रवीण को सिमराहा थाना की अनुसंधान इकाई में भेजा गया है, जबकि इसी थाने में तैनात श्रवण कुमार राम को नरपतगंज थाने में तैनात किया गया है।
‘लालू यादव ने ‘खटारा गाड़ी’ दी थी नीतीश कुमार को.. आज मर्सडीज़ बनकर घूम रही है’
इसके अलावा, सिमराहा थाने से अम्तियाज खान को जोकीहाट थाना में भेजा गया है, जबकि अररिया पुलिस केंद्र के रजनीकांत को जोकीहाट थाने की अनुसंधान इकाई में तैनात किया गया है। इस केंद्र से कुंदन कुमार को महलगांव थाने से पुलिस लाइन भेज दिया गया है। CCTNS पुलिस कार्यालय की पूनम कुमारी को अररिया थाने की सहायक अनुसंधानकर्ता का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।