[Insider Live]: इन दिनों बिहार में स्वर्ण व्यवसाय अपराधियों के निशाने पर हैं। इस कारोबार से जुड़े अब तक दर्जनों लोगों के साथ लूट, चोरी और डकैती जैसे मामले आ चुके हैं, लेकिन प्रशासनिक कार्रवाई सिर्फ फिसड्डी नजर आया। ताजा मामला अररिया जिले का है, जहां नगर थाना क्षेत्र स्थित SP आवास से महज 200 गज दूर गहना ज्वेलर्स है।
सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिए बदमाश
बेखौफ बदमाशों ने देर रात ज्वेलरी दुकान से करोड़ों के गहने, नगदी ले उड़ाए। दुकान में लगे सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर चोरी में इस्तेमाल उपकरण छोड़ कर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर आलाधिकारी पहुंच मामले की तफ़्तीश में जुट गए हैं। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही है।