अररिया के रानीगंज थाना क्षेत्र में 24 जनवरी को सीएसपी संचालक के साथ 3.94 लाख रुपये लूट मामले का अररिया पुलिस (Araria Police) ने खुलासा कर लेने का दावा किया है। मामले में तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लेते हुए रानीगंज थाना (Raniganj Police Station) क्षेत्र के बगुलाहा नहर के समीप बिना नम्बर का पल्सर एक मोटरसाइकिल, एक लोडेड देशी कट्टा और तेरह जिन्दा कारतूस और चार मोबाइल के साथ दो आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने रानीगंज के बेलसरा से रोबिन यादव और कबिलासा से आशीष कुमार को गिरफ्तार किया।
लोडेड कट्टा और तेरह जिन्दा कारतूस बरामद
पुलिस ने आशीष कुमार के पास से लोडेड कट्टा और तेरह जिन्दा कारतूस बरामद किया है। प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से एसपी अशोक कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी। आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी संचालक अंकित कुमार सिंह से हथियार के बल पर 3.94 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गया था। मामले में सीएसपी संचालक अंकित कुमार सिंह के फर्द बयान पर रानीगंज थाना में 24 जनवरी को ही प्राथमिकी कांड संख्या 20/22 दर्ज किया था।
स्पेशल पुलिस टीम का गठन
घटना के बाद एसपी अशोक कुमार सिंह ने सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार,फारबिसगंज एसडीपीओ रामपुकार सिंह और डीएसपी हेडक्वार्टर सुबोध कुमार के नेतृत्व में रानीगंज और भरगामा थानाध्यक्ष और पुलिस बलों की इस घटना के उदभेदन के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया था। जिन्होंने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए गिरोह को डिटेक्ट किया और दो अपराधी को गिरफ्तार किया। जबकि घटना में शामिल तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी जारी है। एसपी ने लुटे गये रुपये की बरामदगी के लिए भी पहल करने की बात कही और गिरफ्तार दोनों अपराधी को आदतन अपराधी करार दिया।