केंद्र सरकार की तरफ से आज सभी राज्यों को सूचित किया गया की बूस्टर खुराक (Booster Dose) के लिए कोरोना वैक्सीन का ही इस्तेमाल होगा जो की पहली दो खुराक के समय किया गया था। साथ ही निजी टीकाकरण केंद्र में सेवा शुल्क के तौर पर प्रति खुराक अधिकतम 150 रुपए तक चार्ज कर सकते है। वहीं केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना टीके का बूस्टर डोज 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को निजी टीकाकरण केंद्रों पर 10 अप्रैल से उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों ने अपनी दूसरी खुराक के नौ महीने पूरे कर लिए है, वहीं केवल बूस्टर डोज लेने के पात्र होंगे।
नहीं किया जाएगा नया पंजीकरण
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों के साथ मिलकर बैठक की. जहां उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज के लिए किसी नए पंजीकरण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि पूर्व में लिए गए टीके के आधार पर वह लोग पहले से ही CoWIN प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत है।
सरकार ने तय की टीके का सर्विस चार्ज
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि सभी टीकाकरण अनिवार्य रूप से CoWIN पर दर्ज होने चाहिए। साथ ही टीकाकरण के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और वॉक-इन पंजीकरण, सभी निजी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध कराएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा पूर्व में जारी हुए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही टीकाकरण स्थलों का रखरखाव किया जाएगा। निजी केन्द्रों में टीकाकरण के लिए सेवा शुल्क के तौर पर प्रति खुराक अधिकतम 150 रूपए तक लिया जाएगा।