राजनीति में भाषा का स्तर कब गिर जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बयानों को लेकर तूफान का कारण बन गए हैं। इस बार वे पटना स्थित जेडीयू मुख्यालय में वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूछे गए एक सवाल पर बुरी तरह पत्रकार से भिड़ गए। जवाब देने के बजाय उन्होंने पत्रकार से कहा – “तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा?”
यह बयान न सिर्फ शिष्टाचार को धता बताता है, बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में संवाद की मर्यादा पर भी सवाल खड़ा करता है। घटना के बाद पत्रकारों ने गोपाल मंडल को खूब सुनाया और हद में रहने की सलाह दी। इस गरमा-गरम माहौल से पार्टी कार्यालय में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी हो गई। मौके पर मौजूद वरिष्ठ नेताओं को बीच-बचाव करना पड़ा।