अधिकारिक सुचना के अनुसार शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में LOC के पास घायल बीएसएफ जवानों को लेने जा रहा सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारीयों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों और घायलों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है। वहीं बचाव दलों को पैदल भेजा गया है जबकि हवाई टोही दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रही हैं।
अधिकारीयों से मिल रही जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था लेकिन मौसम की स्थिति के कारण उसे उतारा ना जा सका। बता दें कि यह दुर्घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में गुजरान नाले के पास घटी है।