वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे, लेकिन एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने जिले में सामने आए गैंगरेप केस को लेकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से सीधे बातचीत की। बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से पीएम मोदी ने घटना की जानकारी ली और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने तीनों अधिकारियों से अलग में बात करते हुए पूरे घटनाक्रम, अब तक की गई कार्रवाई और आगे की रणनीति के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी। पीएम ने कहा कि ऐसी जघन्य घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए व्यवस्थित और कठोर कदम उठाए जाएं।
क्या है मामला?
वाराणसी की रहने वाली 19 वर्षीय युवती के साथ कथित रूप से 23 युवकों ने छह दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया। यह भयावह वारदात 29 मार्च से 3 अप्रैल के बीच हुई। पीड़िता की मां के अनुसार, लड़की एक दोस्त के बहकावे में आकर उसके साथ गई थी, जिसके बाद वह कई लोगों के चंगुल में फंसती चली गई। पुलिस की एफआईआर में 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाई जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी अपने 50वें वाराणसी दौरे पर पूर्वांचल को 44 विकास परियोजनाओं की सौगात देने आए हैं। लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा व न्याय की पूरी गारंटी दी जाए।