Asaduddin Owaisi Speech in Gaya: गया जिले के चाकन्द हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी सभा में ऐसा भाषण दिया जिसने बिहार की सियासत में नई हलचल मचा दी है। ओवैसी ने अपने संबोधन में भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस सभी दलों पर एक साथ हमला बोलते हुए कहा कि “ये सब जालिम हैं, जो पिछले 60 सालों से गरीबों का खून चूस रहे हैं।” उनका कहना था कि यह चुनाव महज वोट का नहीं बल्कि इज्जत, बराबरी और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य का सवाल है।

सभा में हजारों की भीड़ से ओवैसी ने भावनात्मक अपील करते हुए कहा, “अब वक्त आ गया है कि वोट डालकर लौट मत जाइए। अपनी सियासी ताकत को पहचानिए, संगठित होइए और उस नेता को चुनिए जो आपके लिए खड़ा हो सके।” उन्होंने कहा कि बीते दशकों में जनता सिर्फ वोट डालती रही, लेकिन न तो गरीबी खत्म हुई, न बेरोज़गारी रुकी, न शिक्षा की स्थिति सुधरी।
ओवैसी ने कहा कि बिहार से नौजवानों का पलायन लगातार बढ़ रहा है, बेटियों को शिक्षा और सुरक्षा के मौके नहीं मिल रहे, और सरकारें केवल वादों की राजनीति कर रही हैं। उनका कहना था, “मतदाता केवल नंबर नहीं, सिटीजन बनिए। जब आप सिटीजन बनेंगे, तभी आपके हक़ लौटेंगे।”
उन्होंने भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “नरेंद्र मोदी कहते हैं न खाऊंगा, न खाने दूंगा, लेकिन उनके सहयोगी नीतीश कुमार की सरकार गरीबों को लूटने की आज़ादी दे रही है।” ओवैसी ने आरोप लगाया कि बिहार में गरीबों के नाम पर योजनाओं में भ्रष्टाचार बढ़ा है, और रजिस्ट्रेशन से लेकर राहत योजनाओं तक में रिश्वत का बोलबाला है।
सभा के दौरान ओवैसी ने मजहबी और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि संविधान की रूह को बचाना आज सबसे बड़ा फर्ज है, क्योंकि केंद्र सरकार वक्फ संपत्तियों पर कानून बनाकर “मस्जिदों और धर्मस्थलों की जमीनें कब्जाने” की साजिश कर रही है। उन्होंने जनता को चेताया कि यह लड़ाई सिर्फ एक चुनाव की नहीं, बल्कि पीढ़ियों की जंग है।
सभा में करीब 1000 से अधिक लोगों की भीड़ मौजूद थी। ओवैसी ने ऐलान किया कि AIMIM बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, और यह लड़ाई “सियासी अस्तित्व और सम्मान की जंग” होगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या केवल मुस्लिम वोटों से जीत संभव है, तो उन्होंने कहा — “अगर एकतरफा वोट पड़ा, तो मुश्किल कुछ नहीं है।”






















