भाजपा समर्थकों को धमकाने के आरोप में टीएमसी विधायक को चुनाव प्रचार प्रसार करने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट (Asansol Lok Sabha seat) के लिए चल रहे उपचुनाव के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को किसी भी तरह की जनसभा, रैलियां, रोड शो और साक्षात्कार करने से प्रतिबंधित कर दिया है।
धमकी देने वाला वीडियो वायरल
कथित तौर पर मतदाताओं को धमकी देने के बाद आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन के लिए टीएमसी नेता को 30 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक सात दिनों के लिए प्रचार करने से रोक दिया गया है। आसनसोल के मतदाताओं को धमकी देने वाला उनका वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। वीडियो में विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती टीएमसी कार्यकर्ताओं को भाजपा समर्थकों को चुनाव के दिन अपने घरों से बाहर न निकलने के लिए धमकाने के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे है।
किसी के जीवन की जिम्मेदारी नहीं
टीएमसी के नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती एक वायरल वीडियो में खुले तौर पर कहा कि अगर लोग आसनसोल में एलएस उपचुनाव के लिए मतदान करने जाते हैं तो वह किसी के जीवन की जिम्मेदारी नहीं लेंगे और वह मान लेंगे कि ऐसे लोगों ने भाजपा को वोट दिया। बता दें कि आसनसोल उपचुनाव 12 अप्रैल को होने वाले हैं वहीं नतीजे 16 अप्रैल को आएंगे। आसनसोल सीट से भाजपा के तरफ से अग्निमित्र पॉल को चुनावी मैदान में उतारा है जिनका सामना टीएमसी के उम्मीदवार बॉलीवुड अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा करेंगे।