Indian Railways: श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 10 अगस्त तक आसनसोल से और 11 अगस्त तक गोरखपुर से प्रतिदिन चलेगी।
सुबह-सुबह नीतीश कुमार का चुनावी धमाका.. आशा-ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में भारी बढ़ोतरी
ट्रेन का टाइमटेबल:
आसनसोल से गोरखपुर (प्रति दिन)
- प्रस्थान: रात 11:00 बजे, आसनसोल
- रुकावटी स्टेशन: चित्तरंजन (21:28), मधुपुर (22:23), जसीडीह (23:00), झाझा (00:25), जमुई, किउल, लखीसराय, मोकामा, बाढ़, पटना (04:10), पाटलिपुत्र (04:40), छपरा (06:55), सीवान (08:00), देवरिया सदर (09:10)
- गंतव्य: सुबह 10:45 बजे, गोरखपुर
गोरखपुर से आसनसोल (प्रति दिन)
- प्रस्थान: दोपहर 1:45 बजे, गोरखपुर
- रुकावटी स्टेशन: देवरिया सदर (15:08), सीवान (16:20), छपरा (17:45), पाटलिपुत्र (19:50), पटना (20:25), फतुहा, मोकामा (22:32), किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर (01:53)
- गंतव्य: सुबह 3:50 बजे, आसनसोल
रेलवे ने यात्रियों से समय से पहले स्टेशन पर पहुंचने और COVID-19 व अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।