पटना: सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट (Asha Baba Champions Trophy Cricket) में कल शनिवार 8 फरवरी, को खेले गए मुकाबलों में सुपरकिंग्स और फाइटर ने शानदार जीत दर्ज की।
बेतिया रेलवे स्टेशन के लिए 54 करोड़ रुपये की राशि अलग से… बनेगा दो मंजिला नया स्टेशन
पहले मुकाबले में सुपरकिंग्स ने दबंग को 4 विकेट से हराया। पहले बैटिंग करते हुए दबंग ने 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 184 रन बनाए। इसके जवाब में सुपरकिंग्स ने 24 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सुपरकिंग्स की जीत में प्रियांशु (53), राजीव (48), और आलोक (34) के योगदान ने अहम भूमिका निभाई। राजीव को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
![](https://insiderlive.in/wp-content/uploads/2025/02/image-43.png)
दूसरे मुकाबले में फाइटर ने बूमर्स को 38 रन से हराया। फाइटर ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए। फाइटर की ओर से अभिनव ने 74 रन और आदर्श राज ने 69 रन की शानदार पारियां खेली। जवाब में बूमर्स की टीम 9 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। फाइटर के आदर्श राज को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: पहला मैच
दबंग: 25 ओवर में 10 विकेट पर 184 रन, वैभव राज 62, अनुज कुमार 31, राजीव 04/08, इशांत 02/39
सुपर किंग्स: राजीव 48, प्रियांशु 53, आलोक 31, आयुष 05/20, आयान 1/36,
दूसरा मैच
फाइटर : 25 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन , अभिनव 74, आदर्श राज 69, आदर्श 2/31, अनिकेत 1/25
बूमर्स : 24 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन, अमन 60, आस्तित्व 40, आदर्श राज 5/26