Bihar Politics : बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है। एक ओर जहां ADG के हालिया बयान को लेकर सियासी हलचल है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे और एक करोड़ नौकरियों के वादे को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। नीतीश सरकार में मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने ADG के बयान, एक करोड़ नौकरियों और विपक्ष पर खुल कर अपनी बात रखी है।
ADG के बयान पर दी सफाई
जदयू के वरिष्ठ नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने ADG के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “हो सकता है कहने का तरीका अलग हो, लेकिन उनकी मंशा वैसी नहीं रही होगी। यह केवल शब्दों का फेर हो सकता है।” उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में सतर्कता जरूरी है लेकिन अतिरेक नहीं।
Bihar Politics : मनोज झा का PM मोदी पर तीखा हमला.. ‘झूठ की पोटली लेकर आए, मणिपुर अब तक नहीं गए’
एक करोड़ नौकरी का भरोसा दोहराया
राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ रोजगार देने के वादे को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है, लेकिन अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा, “जो नीतीश जी कहते हैं, वो करते हैं। हर हाल में एक करोड़ नौकरी देंगे, इसमें कोई शक नहीं होना चाहिए।”
लालू यादव पर कड़ा पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने तंज कसा था कि “पीएम सिर्फ चुनाव के वक्त ही बिहार आते हैं।” इस पर अशोक चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा, “चुनाव के समय तो सभी घूमते हैं। लेकिन हमारे नेता बिहार को लूटने नहीं, बल्कि उसके विकास के लिए आते हैं।”
गरीबों के लिए बड़ी राहत का ऐलान
अशोक चौधरी ने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में जल्द ही एक दिन का विशेष कैबिनेट आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य के गरीब परिवारों को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने का फैसला लिया जाएगा। यह योजना सीधे गरीबों को राहत देगी। सोचिए, कौन नेता ऐसा सोचता है।