नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में टूट का बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव निशांत की चिंता नहीं करें। निशांत की चिंता करने के लिए उनके पिता भी है और उनकी पार्टी भी है। वह तेज प्रताप की चिंता करें। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ इसलिए बोल रहे हैं कि उनकी पार्टी में आने वाले दिनों में भारी भगदड़ मचने वाली है। इसीलिए वह निशांत को मोहरा बना रहे हैं।
महाकुंभ में राहुल की डुबकी.. सपा-कांग्रेस की ‘लड़ाई’ में मजा लेने लगे मांझी
तेजस्वी यादव द्वारा यह क्रेडिट लेने पर की जो नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है वह हमारे दिन के हैं, अशोक चौधरी ने बड़ा हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी नेम प्लेट पर नाम आने से क्रेडिट मत लीजिए। अपने क्या कराया वह सबको पता है। आप तो बेचैन हैं, परेशान हैं, आप विचलित हैं कि इतना नियुक्ति पत्र कैसे बाटा जा रहा है।
आप लोग मंत्री हैं, जरा खड़ा हो जाइए.. नियुक्त पत्र वितरण समारोह में सीएम नीतीश ने कर दिया हैरान
तेजस्वी यादव द्वारा आज सुबह ट्वीट करने पर कि खटारा सरकार को अब बदल देना है, उन्होंने कहा विकास की जो नई गाथा लिखी जा रही है, क्या खटारा सरकार है ? अशोक चौधरी ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल बयानबाजी कर रहा है, लेकिन जनता सरकार के विकास कार्यों से खुश है।