Asia Cup 2025 India Pakistan Match: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले देश की राजनीति गरमा गई है। शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मैच का विरोध करते हुए ऐलान किया है कि पार्टी महिला आघाड़ी की अगुवाई में बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने इसे शहीदों और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों का अपमान बताया।
संजय राउत ने 11 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि पहलगाम हमले में 26 परिवार उजड़ गए थे और उन मां-बहनों का आक्रोश आज भी शांत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत सेना ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई की थी, लेकिन उसके बावजूद अबू धाबी में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना अस्वीकार्य है। राउत ने बीजेपी मंत्रियों पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनके बच्चे यह मैच देखने जरूर जाएंगे और यह कदम सीधे तौर पर देशद्रोह है।
शिवसेना (यूबीटी) नेता ने घोषणा की कि रविवार को पार्टी की महिला आघाड़ी “सिंदूर रक्षा आंदोलन” शुरू करेगी। इसके तहत महाराष्ट्र की हजारों महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घर-घर से सिंदूर भेजेंगी। उन्होंने इसे शहीदों के सम्मान और देश की अस्मिता से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि शिवसेना मैदान में उतरेगी और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश देगी।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस वारदात में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर महिलाएं थीं। हालांकि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में 28 जुलाई तक ऑपरेशन सिंदूर के तहत 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। इस पृष्ठभूमि में विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है कि ऐसे हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना क्या उचित है।
Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच पर रोक की मांग खारिज.. सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ‘मैच तो होना ही है’
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला दुबई में खेला जाना है। क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह मैच हाई-वोल्टेज क्लैश माना जा रहा है, लेकिन राजनीतिक मोर्चे पर इसे लेकर घमासान मचा हुआ है। विपक्षी दल इसे देशहित के खिलाफ बताते हुए विरोध कर रहे हैं, जबकि क्रिकेट बोर्ड का तर्क है कि खेल को खेल की भावना से देखा जाना चाहिए। अब सबकी निगाहें इस पर होंगी कि क्या मैच के दिन मैदान के बाहर का विरोध मैदान के भीतर के उत्साह पर भारी पड़ता है या नहीं।
















