Asia Cup 2025 India Pakistan Match: एशिया कप 2025 में आज रविवार को भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला है। मैच शुरू होने से पहले ही राजनीति भी गर्मा गई है। आयोजन को लेकर उठे सवाल पर राजद नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है, वही इस सवाल का जवाब दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच क्यों हो रहा है।

तेजस्वी यादव ने तंज भरे लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री खुद कहते थे कि उनकी रगों में सिंदूर दौड़ता है। अब जब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच आयोजित किया जा रहा है तो जवाब भी वही दें। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान बीजेपी का साझेदार है, यह कोई रहस्य नहीं है। कभी युद्धविराम, कभी क्रिकेट मैच और कभी “खून-पानी का रिश्ता खत्म” — सब कुछ सुविधा के हिसाब से होता है।
मैच को लेकर दिए गए इस बयान के साथ ही तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास अपना कोई ठोस विजन नहीं है। बिहार में प्रधानमंत्री के दौरे पर भी उन्होंने आरोप लगाया कि कोई ठोस विकास कार्य नहीं हो रहा। गरीबों के जीवन स्तर को सुधारने की बात करने के बजाय प्रधानमंत्री केवल घुसपैठियों और भावनात्मक मुद्दों पर बोलते हैं।
तेजस्वी यादव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच न सिर्फ खेल के लिहाज से बल्कि राजनीतिक और कूटनीतिक नजरिए से भी संवेदनशील माना जाता है। विपक्ष लगातार यह सवाल उठा रहा है कि जब सीमा पर तनाव और आतंकवाद के मुद्दे पर सख्ती की बात होती है, तब दोनों देशों के बीच क्रिकेट मुकाबले कैसे आयोजित किए जाते हैं।






















