राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिता (Bihar Shines in Athletics) में इस बार मुकाबले सिर्फ पदकों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि अनुभव, निरंतर अभ्यास और महिला एथलीटों की बढ़ती ताकत ने खेल का नया नैरेटिव रचा। वेटरन से लेकर ओपन कैटेगरी तक, हर स्पर्धा में राज्यों और संस्थानों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। खासतौर पर बिहार की महिला खिलाड़ियों ने ट्रैक और फील्ड दोनों में जो प्रदर्शन किया, उसने प्रतियोगिता की दिशा ही बदल दी।
वेटरन पुरुष वर्ग (40–60 वर्ष) की 4×100 मीटर रिले में हरियाणा की टीम ने अपने अनुभव और बेहतरीन तालमेल के दम पर पहला स्थान हासिल किया। केंद्रीय सचिवालय दिल्ली की टीम ने अंतिम क्षणों तक मुकाबला बनाए रखते हुए दूसरा स्थान पाया, जबकि एनसीटी दिल्ली तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह महिला वर्ग (35–60 वर्ष) की 4×100 मीटर रिले में उत्तराखंड ने स्वर्ण पदक जीतकर साबित किया कि निरंतर प्रशिक्षण और रणनीति कैसे नतीजे बदलती है। केरल की टीम ने रजत और केंद्रीय सचिवालय दिल्ली ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
ट्रैक के साथ-साथ फील्ड इवेंट्स में भी रोमांच चरम पर रहा। पुरुष ओपन ट्रिपल जंप में आरएसबी कोलकाता के प्रदीप ने तकनीकी मजबूती और स्थिरता के दम पर स्वर्ण पदक जीता। एनसीटी दिल्ली के विकास दूसरे और आरएसबी बेंगलुरु के सुमित तीसरे स्थान पर रहे, जिससे यह साफ हुआ कि इस स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा कितनी संतुलित थी।
दौड़ स्पर्धाओं में महिला एथलीटों का प्रदर्शन खास चर्चा में रहा। महिला (45–60 वर्ष) 200 मीटर दौड़ में केरल की सुनीता ने अनुभव का लाभ उठाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया, लेकिन बिहार की रिंकी कुमारी ने जिस जुझारूपन के साथ रजत पदक जीता, उसने दर्शकों और विशेषज्ञों का ध्यान खींचा। तमिलनाडु की मारिया एग्नेस तीसरे स्थान पर रहीं। महिला (35–45 वर्ष) 200 मीटर दौड़ में आरएसबी बेंगलुरु की पवित्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कर्नाटक की आशालता दूसरे और गुजरात की रमणी तीसरे स्थान पर रहीं।
ओपन कैटेगरी की 200 मीटर दौड़ में संस्थागत टीमों का वर्चस्व दिखा। महिला ओपन 200 मीटर में आरएसबी चेन्नई ने स्वर्ण, आरएसबी मुंबई ने रजत और आरएसबी कोलकाता ने कांस्य पदक जीता। पुरुष ओपन 200 मीटर में आरएसबी मुंबई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाया, जबकि महाराष्ट्र और हरियाणा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
इस पूरी प्रतियोगिता में बिहार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि फील्ड और लॉन्ग डिस्टेंस इवेंट्स में आई। महिला ओपन भाला फेंक में बिहार की अंजनी कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य को बड़ी कामयाबी दिलाई और यह साबित किया कि बिहार अब सिर्फ ट्रैक तक सीमित नहीं रहा। इस स्पर्धा में आरएसबी बेंगलुरु दूसरे और उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा। इसके बाद महिला ओपन 1500 मीटर दौड़ में भी बिहार की शिवानी कुमारी ने दमदार रणनीति और स्टैमिना के साथ स्वर्ण पदक जीतकर राज्य की सफलता को और मजबूत किया। महाराष्ट्र को रजत और केंद्रीय सचिवालय दिल्ली को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
















