अलीगढ़ : समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार को अलीगढ़ में करणी सेना के सदस्यों ने हमला कर दिया। यह घटना खेरेश्वर चौराहा के पास हाईवे पर हुई, जहां हमलावरों ने काफिले के वाहनों पर टायर फेंके, जिसके चलते तेज रफ्तार काफिले में कई गाड़ियों की टक्कर हो गई और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
अलीगढ़ के एडिशनल एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया, “थाना गभाना के अंतर्गत यह प्रकरण सामने आया है, जिसमें सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर कुछ लोगों ने टायर फेंके थे। इस मामले में थाना गभाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और विधिक कार्रवाई शुरू की गई है।”
यह घटना तब हुई जब सांसद सुमन बुलंदशहर में दलित पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। इससे पहले, उन्हें गभाना टोल प्लाजा पर रोका गया था, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सुमन ने आरोप लगाया कि बुलंदशहर में दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं, जिसमें दलित लड़कियों के साथ बलात्कार और उनकी शादियों में हस्तक्षेप जैसी घटनाएं शामिल हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और जातिगत तनाव को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।