पाकिस्तान की ट्रेन जाफर एक्सप्रेस को एकबार फिर से निशाना बनाया गया है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत के शिकारपुर जिले में सुल्तान कोट से सटे सोमरवाह के पास हुआ मंगलवार सुबह एक धमाके के बाद जाफर एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियाँ पटरी से उतर गईं, जिसमें कम से कम सात लोग घायल हो गए.
सीट शेयरिंग पर सियासी घमासान, एनडीए में चिराग की 35 सीटों की मांग
यह धमाका सुबह 8:15 बजे हुआ, जब ट्रेन सुल्तान कोट रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर दूर थी. इस धमाके में आईईडी का प्रयोग किया गया था. यह धमाका ट्रेन की पटरी पर हुआ, जिससे जाफर एक्सप्रेस की चार डिब्बे (बोगियाँ) पटरी से उतर गए और कई यात्री घायल हो गए. चार घायलों को पास के कॉम्बाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल (CMH) में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य घायलों को शिकरपुर के सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए भेजा गया है.
इससे पहले, मार्च 2024 में, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के उग्रवादियों ने इसी ट्रेन को अगवा कर लिया था. उस हमले में 21 यात्रियों और 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी. पाकिस्तानी सेना के अनुसार, उस मुठभेड़ में हमले में शामिल सभी 33 आतंकवादी मारे गए थे,






















